Lok Sabha Speaker Om Birla: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जैसे ही शुक्रवार को अपने आसन पर बैठे. उसी वक्त विपक्ष फिर से नीट पर चर्चा को लेकर हंगामा करने लगा. इस पर स्पीकर ने कहा कि एक माननीय का शपथ है. इसलिए प्लीज अभी शांत रहें. तब भी विपक्ष के सांसद नीट को लेकर हंगामा करते रहे. इसके बाद स्पीकर ओम बिरला राहुल गांधी की तरफ मुखातिब हुए और अपने सासंदों को समझाने को कहा. – lok sabha speaker om birla to rahul gandhi please explain to your mps over neet row in parliament
Source