छतरपुर-पाटन विधानसभा पहली बार त्रिकोणीय संघर्ष में
छतरपुर- संदीप सरकार छतरपुर-पाटन विधानसभा नवोदय जनकल्याण पार्टी प्रत्याशी जिन्होंने अपने नामंकन रैली से ही अपने विरोधी प्रत्याशियों की नींद उड़ा रखी थी,आज फिर एक बार अपार जनसैलाब को साथ लेते हुए बाइक रैली निकाली जो छत्तरपुर संदीप सरकार के चुनाव कार्यालय से शुरु होकर पाटन हाईस्कूल में जनसभा के रूप में परिवर्तित हो गयी।जहाँ संदीप सरकार ने अपने जोशीले भाषण से अपने आने वाले विधायक कार्यकाल के बारे में इस विधानसभा क्षेत्र के लिये अपने योजनाओं से जनता को अवगत कराया साथ ही मंच पर उपस्थित नवोदय जनकल्याण पार्टी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन मोहन महतो जी ने इन्हे क्षेत्र की जनता के लिये सबसे उपयुक्त प्रत्याशी करार दिया और क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाया जिस प्रकार नवोदय के छात्र देश में हर क्षेत्र में शानदार कार्य करते हुए देशसेवा कर रहे हैँ संदीप सरकार उसी प्रकार इस विधानसभा का नाम देश के सबसे विकसित विधानसभाओं में दर्ज कराएंगे,और क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों से संदीप सरकार को आगामी 13 तारीख़ को कम्प्यूटर निशान पर वोट डालने की अपील की।
मंचाशीन अतिथियों में नवोदय जनकल्याण पार्टी के सदस्य अखिलेश कुमार विश्वकर्मा,जीतेन्द्र कुमार तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक डॉ विश्वनाथराम,मीनकचंदराम,युगेश राम,धर्मेंद्रराम,विनय सागर,विशाल उर्फ़ प्रशांतराज,गणेश कुमार विश्वास,गुलशन कुमार,राम राम प्रजापति तथा पारसनाथ आदि उपस्थित रहे,मंच का सफल संचालन अवधेश कुमार विश्वकर्मा तथा उपेंद्र कुमार ने किया।