राजद साबरमती सिनेमा पर प्रतिबंध लगे,एक विशेष वर्ग को टारगेट करने का बीजेपी द्वारा झूठी प्रायोजित प्रपंच : कैलाश यादव
रांची: झारखण्ड प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा देश में समाज को बांटने की राजनीति कर रही है इन दिनों देशभर में साबरमती सिनेमा के माध्यम से एक वर्ग मुस्लिम समाज को टारगेट कर तुष्टिकरण और नफरत का संदेश देने का काम कर रही है !
यादव ने कहा कि बीजेपी ने फिल्म निदेशक विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में विगत समय इसी तरह कश्मीर फाइल सिनेमा का झूठी कहानी को प्रकाशित कराकर देशभर में प्रोपगंडा खड़ा करने का काम किया था और अब उसी तरह फिल्म निर्देशक धीरज सरना के निर्देशन में साबरमती सिनेमा को प्रकाशित कर समाज में विध्वंश फैलाने के लिए तरजीह दे रही है !
कैलाश यादव ने कहा कि फिल्म सेंसर बोर्ड केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर काम कर रहा है जबकि सेंसर बोर्ड को निष्पक्ष और पारदर्शी होना चाहिए क्योंकि एक विशेष जाति धर्म और वर्ग पर निशाना साधने और अपमानित करने के दृष्टिकोण से साबरमती सिनेमा बनाया गया और परमिशन दिया गया है इसलिए मेरा प्रशासन से मांग है कि साबरमती सिनेमा को देशभर में प्रतिबंध लगा देना चाहिए !
कैलाश यादव( महासचिव सह मीडिया प्रभारी, राजद झा0 प्र0 )