चुनाव

बीजेपी का संकल्प पत्र पर जनता को भरोसा नहीं यह सिर्फ लोकलुभावन झुनझुना और थोथी दलील – राजद

राज्य को हाथी उड़ाने वाला सरकार नहीं जनाकांक्षाओं को पूरा करने वाला इंडिया गठबंधन की सरकार चाहिए : कैलाश यादव

राज्य को हाथी उड़ाने वाला सरकार नहीं जनाकांक्षाओं को पूरा करने वाला इंडिया गठबंधन की सरकार चाहिए : कैलाश यादव

झारखण्ड प्रदेश राजद चुनाव अभियान समिति प्रभारी कैलाश यादव ने बीजेपी नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संकल्प पत्र जारी पर कहा कि भाजपा संकल्प पत्र के माध्यम से फिर से जनता को गुमराह कर रहे हैं इनके संकल्प पत्र में मुख्य रूप से आदिवासियों के जमीन और सुरक्षा देने की बात कही गई है !

यादव ने कहा कि भाजपाइयों को आदिवासियों का नाम लेने का कोई हक नहीं है क्योंकि गोड्डा में इस समाज व ग्रामीणों का जबरन जमीनें हड़प कर अदानी पावर प्लांट लगवाया और बिजली उत्पादन का व्यवसायीकरण बांग्लादेश में किया जा रहा है, जिस कारण वहां के लोग बड़े पैमाने पर विस्थापित हो गए हैं

बीजेपी नेता गृहमंत्री हेमंत सरकार में शामिल राजद कांग्रेस जेएमएम पर सवाल उठाया है कि इनके राज में शोषण काफी बढ़ा है इस यादव का स्पष्ट कहना है कि भाजपाइयों को आंकड़े पेश करने में शर्म आनी चाहिए क्योंकि भुखमरी के मामले में विश्व में भारत सबसे ऊंचे पायदान पर है! अमित शाह को महागठबंधन सरकार के लाभार्थी कार्यों पर टिपण्णी करनी चाहिए !

अमित शाह ने हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार पर आरोप लगाया है यह सुनकर राज्यवासी और राजनीतिक दल हैरान हैं !

यादव ने कहा कि बीजेपी को भ्रष्टाचार जैसे शब्द पर बोलने के पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचारी मधुकोड़ा को अपने मंच में साथ बैठाते हैं और जनता को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का प्रमाण देते हैं इससे ज्यादा मजाक देश के लिए नहीं हो सकता ! बीजेपी अब देश के सबसे भ्रष्ट पार्टी बन गई है जबसे केंद्र में मोदी सरकार आएं देश में सभी भ्रष्टाचारियों को अपने पार्टी में शामिल कर लिए है उदाहरण सैकड़ों में अनंत है !

आदिवासी भाइयों के लिए धार्मिक स्थल और संस्कृति की बात करने वाले गृहमंत्री अमित शाह का इन दिनों याददाश्त कम हो गया है आदिवासी समाज के लिए महागठबंधन सरकार सरना धर्म कोर्ड की मांग कर रही है जबकि सरना धर्म कोर्ड के लिए राज्य सरकार कैबिनेट और विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेज दी है उसके बावजूद आदिवासियों के संस्कृति और धार्मिक स्थल पर बाते कहना कोरा मजाक के अलावा कुछ भी नहीं है !

अमित शाह ने कहा कि जमशेदपुर में भगवान बिरसा का स्मारक लगवाएंगे, राजद का मानना है कि राज्य में लगभग 25 वर्ष के शासन में बीजेपी सहयोगी NDA 17 वर्षो तक राज्य सरकार चलाया लेकिन भगवान बिरसा के लिए सिर्फ जयंती एवं पुण्यतिथि मनाकर औपचारिकताएं निभाया जबकि भाजपा का नियत ठीक रहता तो भगवान बिरसा का जन्मस्थली को समृद्ध विकास कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दे सकते थे लेकिन ऐसा नहीं किया , जबकि महागठबंधन सरकार ने भगवान बिरसा के वंशजों को सहायता राशि के साथ और उनके सम्मान में उचित स्थान देने का काम किया है !

बीजेपी नेताओं का हेमंत सोरेन सरकार का लोकप्रिय मईया सम्मान योजना पच नहीं रहा है उनके काट के लिए बीजेपी गोगो दीदी योजना की बात कह रही है जो कि बिल्कुल फर्जी और बकवास है जबकि महागठबंधन सरकार ने मईया सम्मान योजना को चुनाव बाद दिसंबर से 2500 रु राशि देने की बात कही है ! दीपावली और रक्षाबंधन पर गैस सिलेंडर देना और 500 रु में गैस सिलेंडर देना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और थोथी दलील है क्योंकि पूर्व गैस सिलेंडर और कनेक्शन देने का नाम पर भाजपा झूठी साबित हुई है उदाहरण स्वरूप उज्ज्वला योजना के तहत फ्री सिलेंडर देना कोरा बकवास निकला और घरेलू गैस की कीमतें 1200 रु कर लोगो को मूर्ख बनाने का काम किया है !

भाजपा नेता गृहमंत्री अमित शाह को युवाओं रोजगार नौकरी देने की बात कर बेरोजगार युवाओं को ठगने की बात कर रहे हैं क्योंकि पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को प्रति वर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरी/रोजगार देने की बात कही थी परिणाम देश के सामने है नतीजा बिल्कुल फर्जी और जुमला निकला इसलिए 5 लाख लोगों को रोजगार देने की बात बिल्कुल खोखला और फिर एक जुमला है ! साथ ही बेरोजगार स्नातक युवाओं को 2000 रु भत्ता देने की बात कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की बात कर रहे हैं ! सभी को मालूम है कि बीजेपी ने देश की आर्थिक स्थिति बेहद चौपट कर दिया है सिर्फ चुनाव के दौरान बड़ी बड़ी वादे कर वोट लेने का काम करती है और ठीक उसके उलट सिर्फ तुष्टिकरण ध्रुवीकरण की राजनीति करती है !

यादव ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार ने अनेकों लाभार्थी योजना को पूर्ण कर जनाकांक्षाओं को पूरा करने का वादा पूरा किया है जैसे मईया सम्मान योजना के तहत प्रति महिलाओं को 1000 रु भत्ता देना,किसानों का 2 लाख रु ऋण माफी,बिजली बिल माफी और 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ रहेगा,छात्रवृति,ST SC OBC छात्रों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए निःशुल्क पढ़ाई,खेल कूद के लिए एवं प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों के लिए नौकरी देने एवं फूलों झानो, धोती साड़ी सहित सैकड़ों योजनाओं को देने काम किया है !

यादव ने कहा कि राजद कांग्रेस जेएमएम माले के साथ विराट गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का फैसला जनहित राज्यहित और जनसरोकार के लिए पुनः मील का पत्थर साबित होगा और दो तिहाई बहुमत के साथ इंडिया गठबंधन की दुबारा सरकार बनेगी !

 

 

कैलाश यादव, प्रभारी

राज्य चुनाव अभियान समिति, झा0 प्र0 !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button