पीएम मोदी से अत्यधिक लोकप्रिय हैं राजद सुप्रीमो लालू यादव,भ्रष्टाचार परिवारवाद पर PM मोदी को बोलना शोभा नहीं देता : कैलाश यादव
राज्य में आयातित भाजपाई हावी जिसे जनता से कोई सरोकार नहीं, प्रदेशस्तरीय भाजपा नेता अस्तित्वहीन हुए, इंडिया गठबंधन की लोकप्रिय सरकार फिर बनेगी
देशभर में पीएम मोदी की साख व विश्वशनीयता तेजी से गिरा,11 वर्ष PM रहने के बावजूद मोदी जनाकांक्षाओं पर खरे नहीं उतरे*
आज दिनांक 5/11/24 को प्रदेश राजद चुनाव अभियान समिति प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य है देश – प्रदेश में बीजेपी पूंजीपतियों के इशारे पर शासन कर रही है इसलिए देश में सबसे ज्यादा माइनिंग स्टेट झारखंड पर बीजेपी के तमाम नेताओं की नजरें गड़ी हुई है !
विदित हो कि राज्य निर्माण के 25 वर्ष में बीजेपी एवं सहयोगी आजसू,जेडीयू लगभग 17 वर्षो तक शासन किया लेकिन एक भी जनसरोकार एवं स्थानीय स्तर पर चहुमुंखी विकास नहीं कर पाया ! अब जब झारखंड रत्न शिबू सोरेन के पुत्र हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की लोकप्रिय सरकार चल रही है और अनेकों लाभार्थी योजना के तहत जनाकांक्षाओं को पूरा कर रही है तो ये भाजपाइयों को पच नहीं रहा है निश्चित तौर पर बीजेपी राज्यहित के बजाय निजी हितों और जनविरोधी सोच के तहत राज्य को तबाह करने का काम कर रही है !
ज्ञातव्य है कि 2014 से तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी काबिज हैं लेकिन अपने जनहित वाले मेनिफेस्टो को लागू करने में फेल रहें उन्होंने हमेशा जन और मन की बातें जरूर किया जगजाहिर है कि ठीक इसके उलट सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम किया !
यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्र यादव आज भी देश के सबसे अधिक जनप्रिय नेता हैं इन्होंने सामाजिक न्याय के तहत दलित पिछड़े अतिपिछड़े आदिवासी अल्पसंख्यक गरीब समाज को मान सम्मान दिया और उन्हें मानसिक गुलामी से निकालने का काम किया और बुनियादी तौर पर अनंतकाल के लिए बड़ी लेकर खींच कर सामाजिक उत्थान के लिए मार्ग प्रशस्त किया है जिसका मुकाबला करना दूसरे दलों व नेताओं के बस में नहीं है !
जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता में इजाफा जरूर हुई थी लेकिन झूठे वादे झूठे सपने दिखाने के कारण इनकी साख और विश्वसनीयता काफी तेजी से गिर रहा है क्योंकि देशवासियों को अब देश के पीएम और बीजेपी पर लोगो का भरोसा उठ गया है ! इन्होंने हमेशा किसानों नौजवानों और युवाओं की विकास की बात कहीं लेकिन ये सब झूठे और जुमले निकले ! किसानों के साथ किए गए आय दुगुना करने MSP लागू करने जैसे सारे वादे फेल हुआ ,युवाओं को प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी नहीं दे सके, हर व्यक्ति को 15 लाख रु देने का वादा जुमला निकला, देश की आर्थिक/ कृषि/उद्योग/विदेश नीति एवं जम्मू – कश्मीर, नॉर्थ – ईस्ट में आतंकवाद को रोकने में असफल रहें इस मामले को सफल रणनीति बनाने में अनुभवहीनता का झलक दिखाई दिया, भारत अंतराष्ट्रीय स्तर पर भुखमरी में सबसे आगे है, महंगाई, बेरोजगारी,महिला सुरक्षा एक बड़ा सवाल है और निरंतर प्रचंड रूप धारण किया है और ये जनाकांक्षाओं व जनसरोकार के कार्यों को पूरा करने में विफल रहे !
यादव ने कहा कि झारखण्ड में बीजेपी के प्रदेशस्तरीय नेताओं की भूमिक लुप्त हो गई है इनके आयातित बाहरी भाजपाई नेता हावी है और जनमुद्दों को छोड़ सिर्फ तुष्टिकरण,ध्रुवीकरण की बाते कर आपसी द्वेष फैलाने का काम कर रहे हैं जिस कारण झारखंड की जनता इन्हें खारिज कर दिया है, इसलिए पुनः राज्य में लोकप्रिय हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनाकर दोहराने जा रहे हैं !
राजद महागठबंधन का सबसे मजबूत पिलर के तौर पर खड़ा है राज्य में राजद के वोटो का सामाजिक समीकरण इंडिया गठबंधन के पक्ष में है जिसकी बुनियाद राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने बनाई है !
विदित है राजद के सैकड़ों प्रभावशाली नेता चुनाव प्रचार कर राज्य में कैंप कर रहे हैं !
इसलिए बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के राज्य में आने के बाद भी जनता का मूड बदलने वाला नहीं है !
भवदीय
कैलाश यादव
प्रभारी सह महासचिव
राजद झा0 प्र0 !