देश

राजद के कैलाश यादव जी ने कहा की देश का आम बजट अदूरदर्शी, झारखंड को निराश किया,स्वतंत्र भारत का सबसे कमजोर बजट

एचईसी को उदास किया, निम्न मध्यम वर्ग को कोई विशेष लाभ नही इससे बेरोजगारी महंगाई में कोई राहत नहीं मिलेगी : कैलाश यादव

NAvodaya Dharohar, Ranchi,24/07/2024

आज दिनांक 23/7/24 को प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने देश के आम बजट को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, वितमंत्री निर्मला सीतारमन के द्वारा आम बजट बेहद निराशाजनक रहा,झारखंड को नजरंदाज किया गया , इस बजट से युवाओं को कोई लाभ नहीं मिला, बेरोजगारी,महंगाई जस का तस रहेगा , निम्न मध्यम वर्ग को कोई फायदा नहीं हुआ, गृहणियों कोई राहत नहीं घरेलू गैस सिलेंडर,पेट्रोल,डीजल खाद बीज में कोई राहत नहीं,श्रमिको को कोई विशेष लाभ नही,भारी उद्योग कारखाना के रिवाइवल के लिए कोई प्रावधान नहीं !

शिक्षा चिकत्सा और स्वास्थ में आशा के अनुरूप कुछ भी नही सोशल नेटवर्किंग के देश में तकनीकी संस्थान को बढ़ावा देने का कुछ भी नही !
भारत एजुकेशनल हब रहा है,दूरदर्शी विजन का अभाव है जिस कारण मल्टीनेशनल कंपनियां अपना पांव पीछे खींच रही है ! यह बजट स्वतंत्र भारत का सबसे कमजोर है !

कैलाश यादव
महासचिव सह मीडिया प्रभारी
राजद झा0 !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button