चुनाव

प्रधानमंत्री झूठ बोलने का सारे रिकॉर्ड तोड़े,भ्रष्टाचार एवं परिवारवाद पर टिपण्णी करने जनता झांसे में नहीं आएगी- राजद

राजद अभियान समिति का समीक्षा बैठक में निर्णय रांची में रहने वाले राजद के लोग राजद प्रत्याशी व गठबंधन प्रत्याशी को पुरजोर मदद करें : कैलाश यादव

रांची: आज राजद चुनाव अभियान समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक राजद कार्यालय में संपन्न हुई !

बैठक की अध्यक्षता राजद चुनाव अभियान समिति प्रभारी कैलाश यादव ने किया !

बैठक के दौरान राज्य में चल रहे विधानसभा आम-चुनाव 2024 के संदर्भ में चर्चा कर विचार विमर्श किया गया और सदस्यों की मौजूदगी में कई प्रस्तावों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया !

1. रांची जिला अंतर्गत इंडिया गठबंधन के सभी विधानसभा प्रत्याशी के साथ राजद सहयोग हेतु अच्छा तालमेल बनाने एवं प्रत्याशियों के साथ राजद नेता और कार्यकर्ता तालमेल के साथ डोर टू डोर प्रचार करेंगे !

2. राज्य में 7 जगह चुनाव लड़ रहे राजद प्रत्याशी के पक्ष में रांची राजद के लोग जाकर मदद कर लोगो से अपील करें !

3. राज्य के अन्य जगहों से रांची में रहने वाले राजद परिवार के लोग वोटिंग के दिन अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जरूर वोट करें !

बैठक के दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए राजद चुनाव अभियान समिति प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि देशभर में BJP एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख तेजी से गिर रही है पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं द्वारा लगातार जनता से झूठे वादे और झूठे सपने दिखाने को लेकर अब देशवासियों के प्रति विश्वसनीयता खत्म हो गई है इसलिए एक सुनियोजित तरीके से RSS BJP देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ असम के मुख्यमंत्री हिमांता विसवा सरमा जैसे अनेक नेताओं का विगत दिनों से निरंतर राष्ट्रविरोधी असंवैधानिक अमर्यादित आपत्तिजनक टिपण्णी किया जा रहा है ! खुलेआम हिंदू मुस्लिम की बाते कर तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं और देश जोड़ने के बजाय देश तोड़ने के राह पर लोगो को भड़का रहे हैं जबकि हिन्दू मुस्लिम के बीच में नफरत फैलाने एवं समाज तोड़ने वाले बयानों को बढ़ावा दे रहे हैं ! जबकि नफरती बयान के लिए संविधान इसकी इजाजत नहीं देता है ! इसलिए राजद की ओर से स्पष्ट कहना है कि मुख्य चुनाव आयोग ऐसे असंवैधानी और तुष्टिकरण करने की राजनीति बयान पर RSS प्रमुख मोहन भागवत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ असम के मुख्यमंत्री हिमांता विसवा सरमा पर विवादित भाषा का प्रयोग करने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए !

कैलाश यादव ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है झारखंड में अब दर्जनों बार आए खास कर पलामू गढ़वा में पानी और सुखाग्रस्त पर सवाल उठाया जबकि ज्ञात होना चाहिए कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में पलामू में मंडल डैम का शिलान्यास किया था और कहा था कि मंडल डैम का जल्द शुरुआत होगा लेकिन अफसोस की बात है कि पीएम मोदी की झूठ बोलने की आदत प्रमाणित है कि पीएम मोदी के अभी तक दो बार शिलान्यास करने के बाद भी मंडल डैम का काम शुरू नहीं हो सका !

पीएम ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी की बात बोले थे सभी बाते झूठ निकली ! भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी झूठ के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया,पीएम के कार्यक्रम भ्रष्टाचारी मधुकोड़ा भानु प्रताप शाही कमलेश सिंह बिरंची नारायण सहित दर्जनों नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं ! देशभर में सैकड़ों भ्रष्टाचारी नेता बीजेपी में शामिल हो गए और झारखंड विधानसभा चुनाव में दर्जनों लोग एक ही परिवार से बीजेपी प्रत्याशी हैं उसके बावजूद पीएम भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर सवाल खड़ा करते हैं !

बैठक में सुनीता चौधरी मनोज पांडेय इम्तियाज हुसैन वारसी रामकुमार यादव कैसर जहां प्रणय कु बबलू चंद्रशेखर भगत मंतोष यादव सुधीर गोप शब्बर फातमी धर्मेंद्र सिंह अर्जुन यादव समीर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे !

 

कैलाश यादव

प्रभारी सह महासचिव

राजद झा0 !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button