शनिवार से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा का सफर पहले की तुलना में इस वर्ष आसान होगा. बार्डर रोड आर्गनाइजेशन (बीआरओ) ने श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी तक पहुंचने के मार्ग को चौड़ा किया है और सीधी ढाल और चढ़ाई का आसान बना दिया है. संगम बेस के रास्ते पवित्र गुफा तक टिपर वाहन ( निर्माण में इस्तेमाल होने वाला ट्रक) को पहुंचाकर इतिहास रचा गया है. – amarnath yatra baba barfani darshan easily border road organization bro constructed better road here
Source