बहराइच नगर पालिका के अंतर्गत खाली पड़ी जमीन पर शुरू हुई मुहिम।
शहर के कई ऐसे स्थान पर जहां नगर पालिका की खाली पड़ी जमीन पर शहरवासी कूड़ा घर के रूप प्रयोग कर रहे हैं
नवोदय धरोहर उत्तर प्रदेश
बहराइच। नगर पालिका प्रशासन की ओर से शहर के बेकार पड़ी जमीन को इस्तेमाल में लाने की मुहिम शुरू की है। इसी के तहत ईओ ने अपने आवास के सामने पड़े दो स्थानों में से एक को वेस्ट टू वंडर पार्क और दूसरे को ट्रिपल आर सेंटर बनाने का काम शुरू कराया है। शहर के कई ऐसे स्थान पर जहां नगर पालिका की खाली पड़ी जमीन पर शहरवासी कूड़ा घर के रूप प्रयोग कर रहे हैं। इससे एक तरफ आसपास के इलाकों में गंदगी की भरमार बनीं रहती है। पालिका प्रशासन ने अब ऐसे स्थानों को चिह्नित कर इसको छोटे-छोट पार्क के रूप में विकसित कराने की कार्ययोजना बनाई है। पालिका प्रशासन ने अब पार्क में कबाड़ के सामानों को सुसज्जित कर इस्तेमाल में लाने की कवायद शुरू की है। पालिका प्रशासन ने इसका प्रयोग अभी हाल ही में शहीद उद्यान में कबाड़ के सामन को सुसज्जित कर वेस्ट टू वंडर पार्क का नाम देते हुए कराया था।