अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज की NMO इकाई के चिकित्सकों ने आज सफाईकर्मी एवं सुरक्षाकर्मी बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाये|
अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज की NMO इकाई के चिकित्सकों ने आज सफाईकर्मी एवं सुरक्षाकर्मी बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाये| इस अवसर पर डॉ विवेक चौकसे, अखिल भारतीय सह सचिव NMO ने सभी से 5 संकल्प दिलवाये जिसमें पर्यावरण संरक्षण इसमें बृक्ष बचाने एवं प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने का आव्हान किया, नागरिक कर्तव्य जिसमें परिसर में सफाई रखना, सभी नियमों का पालन, हेलमेट का उपयोग करना, ट्रैफिक नियमों का पालन करना, बिजली एवं जल संरक्षण, सामाजिक समरसता के भाव का निर्माण करना, सद्भावना का बातावरण निर्मित करना और राष्ट्र प्रथम का भाव निर्मित करना |
डॉ चौकसे ने कहा की जिस तरह हमारे घर की सफाई हमारी माँ एवं बहन की जिम्मेदारी होती है उसी तरह ये हॉस्पिटल भी हमारा घर ही है इसमें आप सभी का एक महत्वपूर्ण स्थान है इसलिए आप सभी हमारी बहन हैं| हम सभी एक परिवार की तरह इस कॉलेज और हॉस्पिटल की प्रगति एवं साफ सफाई का ध्यान रखेंगे, इसमें आने वाले सभी मरीजों का ध्यान अपने सगे सम्बन्धी की तरह करेंगे | इस पहल में बरिष्ठ चिकित्सक एवं छात्रों ने सहभागिता की | सफाईकर्मी एवं सुरक्षाकर्मी बहनें जो शुबह की शिफ्ट में थी ऐसी लगभग 100 की संख्या रही, शांय एवं रात्रि की शिफ्ट की बहनों को सांयकाल में रक्षा सूत्र बँधबाये जायेंगे| इस अवसर पर सभी बहनों ने सभी चिकित्सकों का आभार एवं धन्यवाद दिया, कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान एवं T- शर्ट का बितरण किया गया|