छतरपुर पाटन विधानसभा क्षेत्र से विधायक उम्मीदवार की रेस में संदीप सरकार है सबसे आगे – सुधीर तिवारी
पलामू: युवा एकता मंच पलामू के संरक्षक सुधीर तिवारी ने बयान जारी करते हुए बताया कि छतरपुर पाटन विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय उम्मीदवार संदीप सरकार योग्यता और कर्तव्य से सबसे आगे हैं, विगत 2 सालो से छतरपुर पाटन विधानसभा की हर गांव और घर-घर तक जाकर के इतिहास में पहली बार स्थानीय उम्मीदवार बनाने की मांग करे थे, अब इनकी बातों को जनता इतनी जोरदार समर्थन करने लगी की की हर जनता के आवाज में है|
अबकी बार स्थानीय उम्मीदवार, संदीप सरकार । छतरपुर पाटन इतिहास में पहली बार स्थानीय विधायक बनने का सितारा संदीप सरकार चमकता हुआ उम्मीदवार दिखने लगे है।
परंतु यह बातें कुछ वैसे लोग जो अपने आप को नेता कहते हैं उन्हें हजम नही हो रही है, संदीप सरकार की बोया हुआ बीज पर फसल काटने की तैयारी करने लगे है। कुछ बाहरी नेताओं के इशारे पर स्थानीय विधायक बनने का सपना पूरा नहीं होने के उद्देश्य से स्थानीय उम्मीदवारी की दावेदारी पेश करने लगे है।
लेकिन मैं छतरपुर पाटन विधानसभा की जनता से अपील करना चाहता हूं की बाहरी नेताओं के चंगुल में नहीं फंस कर एक मात्र योग्य उम्मीदवार जो छतरपुर पाटन की इतिहास बनाने के लिए अपनी नौकरी छोड़ कर मैदान में उतर गए है उनके भरपूर आशीर्वाद देने का काम करे।
मौके पर बसंत कुमार यादव, मुकेश कुमार कमलेश कुमार यादव प्रमोद ठाकुर नरेश यादव वसीम अंसारी मोहर अली , भानु प्रताप भुइया उपस्थित रहे।