एक बाइक सवार युवक ने बच्ची को मारी टक्कर प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रेफर
नावागढ़ मुखिया प्रवेश उरांव ने तत्परता दिखाते हुए भरपूर सहयोग किया
नवोदय धरोहर(लातेहार): सदर थाना क्षेत्र के पोचरा गांव मे एक 13 वर्षीय बच्ची अनिता कुमारी को एक बाइक सवार युवक ने जोरदार धक्का मार दिया। यह घटना पोचरा ग्राम के शंभू सिंह के घर के पास हुई है। घटना की जानकारी देते हुए बन्हर्दी पंचायत के हरदीड़रिया निवासी घायल बच्ची अनीता के माँ ने बताया कि अनीता कुमारी को मामा के घर रख कर पढ़ाते हैं। सोमवार को अनीता अपने मामा के घर से ट्यूशन पढ़ने निकली थी, इसके बाद वह ट्यूशन पढ़कर घर आ रही थी इसी दौरान शंभू सिंह के घर के पास एक बाइक सवार युवक ने बच्ची को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बच्ची लाहुलुहान होकर सड़क पर गिर गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल बच्ची को सदर अस्पताल पहुंचाया। नावागढ़ मुखिया प्रवेश उरांव ने तत्परता दिखाते हुए अपनी उपस्थिति मे डॉक्टरों से प्राथमिक उपचार कराया।इसके बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए उसको रेफर कर दिया।प्राथमिक उपचार व रेफर कराने मे मुखिया ने तत्परता दिखाते हुए भरपूर सहयोग किया।मौके पर जीप सदस्य विनोद उरांव, सिलिस्टीन कुजूर समेत कई लोग मौजूद थे।इधर घायल बच्ची की मां की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। वह पुलिस से मदद के लिए गुहार लगाई है।