शिक्षा

एएम सिद्दिक पब्लिक स्कूल में हेड ब्वॉय गर्ल व और ग्रुप कैप्टन का मतदान संपन्न

इस चुनाव को लेकर छात्र छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए

नवोदय धरोहर

चतरा शहर के सु प्रसिद्ध शिक्षा संस्थान एo एमo सिद्दिक पब्लिक स्कूल वादी ए इरफान में गुरुवार को हेड बॉय,हेड गर्ल,और ग्रुप कैप्टन का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से लोक तांत्रिक तरीके से संपन्न हो गया। इस चुनाव को लेकर छात्र छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए। छात्रों ने एक-एक कर मतदान किया चुनाव का परिणाम 10 अगस्त को घोषित किया जाएगा। इस चुनाव में कुल 32 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े थे।जिसमें 15 छात्र और 17 छात्रा उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

चुनाव प्रभारी के रूप में एजाज अहमद ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार का चुनाव होने से बच्चों को लोक तांत्रिक प्रणाली के सिद्धांतों की जानकारी मिलेगी।साथ ही लोकतंत्र में अपने कर्तव्य और अधिकार से बच्चे अभी से ही अवगत होंगे।चुनावी प्रणाली से लोक तंत्र में सफलता के उपरांत मिलने वाली जिम्मेवारी और सामाजिक न्याय का आभास होगा।जिस लोक तंत्र में अटूट विश्वास बढ़ेगा।
साथ ही बच्चों को चुनाव के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। विद्यालय के निदेशक प्रोफेसर मोहम्मद उमर फारूक ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम होने से बच्चों को सही गलत लोकतांत्रिक व्यवस्था के क्रिया कलाप से अवगत होंगे।


चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुजम्मिल, बूथ प्रभारी मोहम्मद आरीफ, अब्दुल रशीद, काशिफ अब्दाल ,मोहम्मद सुफियान, मोहम्मद अली मुदस्सेरा , मुस्कान , नगमा , निर्मल यादव, साइमा ,सीमा, शाहीन, समा तथा सुहाना के अतरिक्त स्कूल के कर्मचारियों और छात्र छात्राओं ने महती भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button