अपराध
10 लाख का इनामी मोस्ट वांटेड नक्सली पलामू पुलिस की गिरफ्त में
मोस्ट वांटेड नक्सली सीताराम रजवार रमन जी को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया
नवोदय धरोहर, पलामू
पलामू पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 10 लाख का इनामी मोस्ट वांटेड नक्सली सीताराम रजवार रमन जी को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली सीताराम रजवार पर झारखंड के साथ साथ बिहार में भी दर्जनों मामले थाने में दर्ज है. गिरफ्तार नक्सली 25 से अधिक जवानों के शहीद होने की घटनाओं मे शामिल रहा है. गिरफ्तार नक्सली के ऊपर झारखंड सरकार ने 10 लाख वही बिहार सरकार ने 3 लाख का इनाम घोषित किया है. नक्सली सीताराम रजवार नितेश के दस्ते में काम करता है और पिछले 40 वर्षों से माओवादी संगठन के लिए काम करता आ रहा.