अपराध
प्रखंड के ग्राम टांगरबसली निवासी गन्दुरा उरांव का अकास्मिक निधन
नवोदय धरोहर, मोहसिन खान, रांची
मांडर ।प्रखंड के ग्राम टांगरबसली निवासी गन्दुरा उरांव का अकास्मिक निधन की ख़बर सुनते ही भाजपा युवा नेता सन्नी टोप्पो मृतक गन्दुरा उरांव के गांव टांगरबस्ली पहाड़ टोली पहुंचकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए । परिजनों से मिलकर ढ़ांढस बंधाया । साथ ही कहा कि इस दुख के घड़ी में सदैव आपके साथ खड़ा हुं।