अपराध
नशेड़ियों के खिलाफ डोरण्डा थाना ने की बड़ी कारवाई
रांची ।राजधानी मे बढ़ती नशाखोरी और इसके कारोबार के खिलाफ लगातार रांची पुलिस छापेमारी अभियान चला कर संलिप्त लोगों पर करवाई कर रही है। इसी क्रम मे आज डोरण्डा थाना क्षेत्र मे थाना प्रभारी आनंद किशोर प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें डोरंडा क्षेत्र के मणिटोला नीम चौक,रहमत कॉलोनी के नीचे साइड,सहित डोरंडा के विभिन्न जगहों पर नाबालिग युवकों को नशा करते पकड़ा गया। उसके बाद थाना प्रभारी द्वारा नशा कर रहे युवकों के परिजन को थाना बोला कर दोबारा नशा नहीं करने का बॉन्ड भरवा कर और दोबारा नशा नही करने की सख्त हिदायत देकर युवकों को थाना से छोड़ गया।