झारखंड
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राँची श्री सुमित कुमार अग्रवाल के द्वारा आज दिनांक 10.08.24 को बेड़ों थाना का ओचक निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक बेड़ों एवं थाना के पुलिस अधिकारी उपस्थित थे
नवोदय धरोहर,राँची
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राँची श्री सुमित कुमार अग्रवाल के द्वारा आज दिनांक 10.08.24 को बेड़ों थाना का ओचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय अभिलेखों का बारी-बारी से अवलोकन कर थाना में लंबित कांडों, वारंट, कुर्की का जल्द से जल्द निशपादन कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही थाना कैंम्पस के साफ सफाई तथा जप्त वाहनों को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए उसका निष्पादन कराने, तथा आम लोगों से अच्छा व्यवहार करते हुऎ उनके समस्या का सामाधन त्वरित गति से खाना करने हेतु निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक बेड़ों एवं थाना के पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।