झारखंड

राजद ने कहा की बीजेपी राज्य में बहुसंख्यक OBC,SC का आरक्षण में कटौती कर मौलिक हक और अधिकार छीना,20 लाख युवा बेरोजगार हुए : कैलाश यादव

राजद प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेताओं पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड निर्माण के बाद भाजपा ने राज्य में ओबीसी को 27 से 14 एवं अनुसूचित जाति को 15 से 10 फीसदी आरक्षण में कटौती कर बहुसंख्यक समाज का मौलिक हक और अधिकार छीनने का काम किया है ! जिसका दंश आज तक बहुसंख्यक OBC, SC लगभग 75 फीसदी लोग झेल रहे हैं जिस कारण अब तक 20 लाख युवा बेरोजगार हुए हैं !

यादव ने कहा कि झारखंड निर्माण के बाद तत्कालीन प्रथम मुख्यमंत्री बने बाबूलाल मरांडी ने जेडीयू आजसू के साथ एनडीए सरकार चलाई ,जिस दौरान उन्होंने राज्य के अहित में कई जनविरोधी निर्णय लिए ! डोमिसाइल लागू कर लोगो में जनाक्रोश करवाया , ओबीसी और अनुसूचित जाति का आरक्षण में कटौती कर बहुसंख्यक आबादी के खिलाफ नफरत भरी निर्णय लेकर पीछे धकेलने का काम किया ! ऐसे अनेकों उदाहरण हैं इसलिए भाजपाइयों को आरक्षण शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए !

राज्य में विगत 5 वर्षों से महागठबंधन सरकार राजद कांग्रेस जेएमएम ने कई ऐतिहासिक जनसरोकार का कार्य कर लोगो की जनाकांक्षाओं को पूरा करने का काम किया है ! किसानों का 2 लाख रु ऋण माफी,बिजली बिल माफी,200 यूनिट तक बिल माफ, मईया सम्मान योजना,छात्रवृति और गंभीर बीमारी के लिए राशि निर्गत करना जैसे अनेकों साहसिक और जनहित के कार्य किए गए इसलिए बीजेपी के पास थोथी दलील के अलावा कोई ठोस मुद्दा नहीं है ! जनता को राज्य में पुनः सेक्युलर सरकार चाहिए न कि कट्टरपंथी विचारधारा वाली भाजपाई सरकार चाहिए !

 

भवदीय

कैलाश यादव

महासचिव सह मीडिया प्रभारी

राजद झा0 !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button