झारखंड
लावारिश मवेशियों को सड़कों से ज़ब्त कर कांजी हाउस भेजा गया
लातेहारः नगर पंचायत प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर लगातार नगर पंचायत के कर्मियों के द्वारा लावारिश मवेशियों को जब्त कर कांजी हाउस में बंद किया जा रहा है।मंगलवार को सत्यम मार्केट के समीप से खुले में घूम रहे लावारिस मवेशीयों को कांजी हाउस के संवेदक करकट निवासी अयोध्या प्रसाद के द्वारा पकड़कर कांजी हाउस में बंद किया गया। साथ ही मवेशी के मालिकों को सूचित किया गया कि खुले में अपने मवेशीयों को ना छोड़ें। जिससे यातायात में असुविधा हो।बीच सड़क में मवेशी के बैठने से जाम का माहौल हो जाता है। साथ ही सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। कोई दुर्घटनाग्रस्त ना हो जाएं को लेकर अभियान प्रति दिन चलाया जा रहा है।इस अभियान में नगर पंचायत के संग्रह करता राजू प्रसाद गुप्ता कांजी हाउस के संचालक अयोध्या प्रसाद सहित नगर पंचायत के कर्मी मौजूद थे।