भावी विधायक स्थानीय उम्मीदवार संदीप सरकार ने किया क्षेत्र का दौरा लोगों का मिल रहा हैं अपार समर्थन
छत्तरपुर पाटन विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और किसान भाइयों ने दिया सहयोग और समर्थन का भरोसा
छत्तरपुर पाटन विधान सभा के उभरते हुए विधायक प्रत्याशी श्री संदीप सरकार ने आज दर्जनों गांव का दौरा किया। इस दौरान वे लोगों से विगत पांच वर्षों में उनके क्षेत्रों में किस तरह के विकास हुई हैं उसके बारे में जाने। और लोगों को यह बताया कि अबकी बार छत्तरपुर पाटन विधानसभा के विनाश से बचाना हैं तो स्थानीय उम्मीदवार का जितना है। वहीं लोगों का कहना हैं कि अबकी बार बाहरी भगाओ छत्तरपुर पाटन बचाओ।
छत्तरपूर प्रखंड अंतर्गत छत्तरपुर मनदेया खेंद्रा रामगढ़ पहाड़ी सुशीगंज लठैया बभानडी पटसारा दीनादाग डाली शाही भीखही पलवा मुरूमदाग इत्यादि गांव का दौरा किया।
क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि विधानसभा प्रत्याशी के तौर पर संदीप सरकार सबसे लोकप्रिय हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि संदीप सरकार से बड़ा कोई उमीदवार नहीं ।
इसी दौरान विभिन्न गांवो में लोगों के बिच एक नई उमंग और उत्साह देखने को भी मिली। भारतीय जनता पार्टी राजद बसपा के अलावे विभिन्न राजनीतिक संगठनों के परंपरागत वोटर का झुकाव संदीप सरकार के पक्ष में करने का निर्णय लिया।। क्षेत्र भ्रमण के दौरान डाली अकाबासा शाहपुर रामगढ़ मुनकेरी अर्जुनडीह के मुस्लिम वोटरों ने संदीप सरकार के वोट करने का अहम निर्णय लिया हैं । साथ लोगों ने बताया किसी भी हाल में संदीप सरकार को जितना हैं। और छत्तरपुर के भोले भाले जनता के लिए विकास की गंगा बहाना हैं। लोगों को कहना हैं कि अब उन्हें कोई बेवकूफ नहीं बना सकता। वहीं संदीप सरकार ने कहा कि छत्तरपुर पाटन विधानसभा कोई चारागाह नहीं हैं की कोई आयेगा और चर के चल जायेगा। पूर्व के विधायकों के सूची देखा जाए तो कोई ऐसा प्रतिनिधी नहीं हैं जो छत्तरपुर पाटन विधानसभा के स्थानीय हो। सदियों से बाहरी लोग छतरपुर पाटन विधानसभा को लूटने धोखा देने का कार्य किया हैं। वर्तमान से ले कर पूर्व के विधायकों ने सिर्फ छत्तरपूर पाटन को अपना व्यवसाय बना कर रखा है। वे कभी नहीं चाहते कि छतरपुर पाटन को विकास हो। अबकी बारी है छत्तरपुर पाटन के तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने की।