झारखंड

चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और सीए वन-स्टॉप समाधान सी कनेक्ट पोर्टल शुरुआत 1 सितम्बर से

नवोदय धरोहर

चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और सीए वन-स्टॉप समाधान सी कनेक्ट पोर्टल शुरुआत 1 सितम्बर से दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, रांची शाखा भवन मे रांची शाखा के चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बागला ने बताया कि 1 सितम्बर, 2024 को रैडिसन ब्लू होटल, रांची में शाम 5 बजे सी कनेक्ट पोर्टल की शुरुआत कि जाएगी। यह रांची शहर और झारखण्ड के लिए काफी गौरवपूर्ण है कि दुनिया कि सबसे बड़ी एकाउंटिंग बॉडी आईसीएआई की महत्वपूर्ण पोर्टल की शुरुआत रांची से होने जा रही है जिसका देशव्यापी लाइव प्रसारण होगी। उन्होंने बताया की सी कनेक्ट पोर्टल पोर्टल सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट चाहे प्रैक्टिसिंग हो या नौकरीपेशा से सम्बंधित सेवाओं के लिए वन-स्टॉप समाधान होगी। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से अब क्लाइंट को पूर्ण पैमाने पर उपयोग के लिए सीए पंजीकरण और नई सुविधाओं के साथ तैयार है। इस पोर्टल के द्वारा क्लाइंट को आईसीएआई द्वारा प्रदान की गई सीए की सूची प्राप्त होगी। इसके अलावा, यह सुनिश्चित करता है कि सीए के बारे में जानकारी प्रामाणिक एवं सत्य है। यह भारत के सभी हिस्सों में क्लाइंट के उपयोग के लिए खुला है। उन्होंने बताया कि सी कनेक्ट पोर्टल कि लॉन्चिंग में मुख्य अतिथि रक्षा राज्यमंत्री – भारत सरकार संजय सेठ और विशेष अतिथि कोल् इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सीए सुनील मेहता होंगे। उन्होंने बताया इस कार्यक्रम में विख्यात उपन्यासकार चेतन भगत, इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के राष्ठ्रीय अध्यक्ष सीए रणजीत कुमार अग्रवाल, एथिकल स्टैण्डर्ड बोर्ड के चेयरमैन सीए (डॉ) अनुज गोयल और प्रत्यक्ष कर के प्रख्यात विशेषज्ञ सीए (डॉ) गिरीश आहूजा उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम में रांची एवं देश भर के सभी के सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आमंत्रित है।रांची शाखा के कार्यकरिणी सदस्य सीए निशांत मोदी और इस कार्यक्रम के मीडिया सन्यवक सीए रोहित रॉय उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button