प्राकृतिक की पर्व कर्मा पूजा में ठुमका लगाए- संदीप सरकार एवं नौडीहा थाना प्रभारी
पलामू : आज नौडीहा बाजार प्रखंड के हुलसम खुर्द गांव में प्राकृतिक के पर्व करमा पूजा के अवसर पर लोगों को मनोबल बढ़ाने एवं बधाई देने युवा एकता मंच पलामू जिला अध्यक्ष सह छतरपुर पाटन विधानसभा की भवी स्थानीय विधायक प्रत्याशी संदीप सरकार। जी पहुंचे ।
संदीप सरकार ने कहां की आदिवासी समाज के लोग सदियों से जल जंगल और जमीन की रक्षा करते आए है और साथ साथ प्राकृतिक की पूजा भी बड़े धूमधाम से करते रहे है और यही प्राकृतिक की वजह से जल जंगल की वजह से सर्व समाज के लोगों को सुख शांति मिलते इसलिए इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से सर्व समाज के लोगों के द्वारा धर्म और समुदाय से ऊपर उठकर माननी चाहिए तथा आइए हम सभी मिलकर कृतसंकल्पित होते है की जल जंगल जमीन को रक्षा करे और प्राकृतिक की सुंदरता को बढ़ाएं।
इस आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर नौडीहाबाजार थाना प्रभारी अमित कुमार, बीससूत्री सदस्य नीतीश कुमार, JMM उपाध्यक्ष बबन उरांव डॉ अजय कुमार, योगेंद्र कुमार प्रेमचंद कुमार, उपस्थित रहे।